आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने लगाए हैं. उनसे ज्यादा किसी और खिलाड़ी ने छक्के नहीं लगाए हैं. दूसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स हैं. पर क्रिस गेल और डिविलियर्स के बीच छक्कों में लगभग 100 से भी ज्यादा का फासला है. वो भी कम मैच खेलते हुए. तो कहने का मतलब ये है कि कई सिक्सर किंग होंगे पर क्रिस गेल जैसा कोई नहीं. और इस खिलाड़ी का प्रभाव भी आईपीएल पर काफी ज्यादा रहा है. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों में अगर सबसे ज्यादा छक्के का जिक्र करेंगे तो आप किसका नाम लेंगे? चलिए इस वीडियो में हम आपको बताते हैं. उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के.
IPL is considered as a festive season in India and to celebrate the cracking season, fans enjoy watching humongous sixes smashed by their favorite batsmen. Destroying the opponent’s bowling line-up by hitting the maximums all around the ground is one of the hook points in a T20 match. Worthy big-hitters is one of the key components that have always attracted the massive fan following of each franchise. Here are three Indian batsman who smashed most sixes in IPL History.
#MSDhoni #RohitSharma #ViratKohli